Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब का खिलाड़ी बोला, अच्छा है कि हम दबाव में हैं, तभी बेहतर खेल दिखाएंगे

    By Bharat SinghEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 02:06 PM (IST)

    इस खिलाड़ी ने बोला कि दबाव में ही अच्छा खेल सामने आता है... ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब का खिलाड़ी बोला, अच्छा है कि हम दबाव में हैं, तभी बेहतर खेल दिखाएंगे

    मोहाली, पीटीआइ। आइपीएल 10 में  कोलकाता की मजबूत टीम को हराने वाली पंजाब की टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा है कि अच्छा है कि उनकी टीम पर प्लेऑफ में पहुंचने का दबाव है। उन्होंने कहा कि बिना दबाव के कोई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती और दबाव ही अच्छे प्रदर्शन को सामने लाने का काम करता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहित शर्मा ने मंगलवार के मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 अहम विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने सुनील नरेन को बोल्ड करने के अलावा यूसुफ पठान को मैक्सवेल के हाथों कैच आउट करवाया था। मोहित ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले अपने स्पिनर साथी राहुल तेवतिया की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने तेवतिया द्वारा किए गए चार ओवरों को मंगलवार के मैच का टर्निंग पॉइंट बताया। 

    पंजाब को प्लेऑफ से पहले अब मुंबई और पुणे के साथ मैच खेलने हैं और दोनों मैचों में जीत दर्ज करना उसके लिए जरूरी है। मोहित ने इस बारे में मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि टी 20 ऐसा फॉर्मैट है जिसमें आठवें नंबर की टीम भी पहले नंबर की टीम को हरा सकती है। 

    मोहित ने कहा कि आने वाले मैचों में उनकी टीम की कोशिश मैनेजमेंट द्वारा बनाई गई योजनाओं पर खरे उतरने की होगी। पंजाब के लिए आने वाले दोनों मैच काफी अहम हैं। 

    आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें