Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द. अफ्रीकी कप्तान ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, जीत के बाद टीम इंडिया पर कसा तंज

    डु प्लेसिस ने पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज लुंगी नगीडी की भी जमकर तारीफ की।

    By Pradeep SehgalEdited By: Updated: Thu, 18 Jan 2018 11:20 PM (IST)
    द. अफ्रीकी कप्तान ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, जीत के बाद टीम इंडिया पर कसा तंज

    सेंचुरियन, जेएनएन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि भारत में 2015 में पूरी तरह से स्पिन के अनुकूल पिचों पर सीरीज गंवाने ने उनकी टीम को यहां सेंचुरियन की उस पिच पर सीरीज जीतने के लिए प्रेरित किया। इस जीत का साथ ही द. अफ्रीका की टीम ने मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को भारत जैसी पिच पर हराया 

    डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा, 2015 में भारत में हमारे लिए हालात मुश्किल थे। निजी तौर पर और टीम के रूप में हमें वहां संघर्ष करना पड़ा और सीरीज के बाद भी इसका हम पर मानसिक असर पड़ा। इसलिए खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान इसमें सुधार करने के लिए काफी प्रेरित थे। मुझे लगता है कि आप विशेष तौर पर इस टेस्ट में देख सकते हैं। ऐसे हालात में हमने काफी अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया, जो हमारे से अधिक उनके अधिक अनुकूल थे और आगे रहने के लिए हमने हर घंटे कड़ी टक्कर दी। हालात हमारी पसंद के अनुरूप नहीं थे, लेकिन हालात ऐसे ही थे और हमें जीत दर्ज करने की जरूरत थी। मुझे लगता है कि हमने शानदार प्रदर्शन किया।

    इसके साथ ही डू प्लेसिस ने कहा कि, इस मुकाबले में ऐसा समय भी आया जब भारत ने हमें दबाव में डाला और हर बार हमने जज्बे के साथ जवाब दिया। इसलिए यह टेस्ट काफी खास है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने पिच को लेकर चिंता जताई और इसकी तुलना पूरी तरह से स्पिन की अनुकूल पिचों से की। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच से पहले जब मैं जब यहां आया तो मैं काफी चिंतित था। हम मैदानकर्मियों को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं, लेकिन हमें स्वयं को भी दोषी ठहराना होगा।

    लुंगी नजीडी की हुई जमकर तारीफ

    डु प्लेसिस ने पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज लुंगी नगीडी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह उनकी परिपक्वता को दर्शाता है। जब कोई नया खिलाड़ी टीम में आता है तो हम सुनिश्चित करें कि उसे महसूस हो कि वह इसका हिस्सा है, लेकिन प्रदर्शन करने के लिए जरूरी है कि वह सक्षम हो और इस मौके को काफी बड़ी चीज के रूप में न देखें।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें