Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के खिलाफ पाक नहीं जीत पाएगा एक भी मैच : बॉथम

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 08:35 PM (IST)

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम का मानना है कि उनके देश की टेस्ट टीम विश्व में सबसे खतरनाक है जिसे आइसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर होना चाहिए।

    Hero Image

    लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम का मानना है कि उनके देश की टेस्ट टीम विश्व में सबसे खतरनाक है जिसे आइसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर होना चाहिए। उसने ऑस्ट्रेलिया फिर दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर हराकर यह साबित भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2014 में घरेलू सीरीज में श्रीलंका के हाथों मिली सनसनीखेज हार के बाद से इंग्लैंड ने पिछली सात में से चार टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत भी शामिल हैं। बॉथम ने कहा- इंग्लैंड एक सुसंगठित और आत्मविश्वास से लबरेज टीम है। मैं रैंकिंग प्रणाली को ज्यादा तवज्जो नहीं देता लेकिन इंग्लैंड को नंबर एक रैंकिंग पर होना चाहिए। पाकिस्तानी के खिलाफ सीरीज के बारे में उन्होंने कहा-दोनों देशों के बीच सीरीज रोमांचक होगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान एक भी मैच जीत सकेगा।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें