Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट से दोनों देशों में कम होगा तनाव : अफरीदी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jun 2017 08:21 PM (IST)

    अफरीदी का मानना है कि मैच होने से दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा।

    क्रिकेट से दोनों देशों में कम होगा तनाव : अफरीदी

    लंदन, प्रेट्र। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत सरकार से दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों पर अपने पक्ष में नरमी बरतने का अनुरोध किया है। अफरीदी का मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफरीदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी  फाइनल से पहले आइसीसी में अपने कॉलम में लिखा, 'मैं सचमुच चाहता हूं कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध शुरू हो जाएं। मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारत सरकार से अपने पक्ष में नरमी बरतने का आग्रह करूंगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें 2007 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेली हैं। 

     अफरीदी ने कहा कि मोहाली में 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान की कप्तानी करने के बाद मैं मैच की अहमियत जानता हूं कि कैसे यह दो देशों में एक ठहराव ला देता है और यह शांति और सहिष्णुता का संदेश देता है। क्रिकेट दो देशों को एक साथ लाने और तनाव कम करने का वास्तविक स्रोत हो सकता है। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें