Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली के खिलाफ यह होगी कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ की रणनीति

    By Bharat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 02:01 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे से पहले विराट कोहली के खिलाफ खास रणनीति बनाई है।

    मेलबर्न, आइएएनएस। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ फरवरी में शुरू होने वाले आगामी भारत दौरे के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि वह इस दौर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को गुस्सा दिलाने की रणनीति अपनाएंगे। स्मिथ का मानना है कि कोहली को लगातार परेशान करने से वह अपनी एकाग्रता खो बैठेंगे, जिसका फायदा उन्हें मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एबीसी ग्रैंड स्टैंड ने सोमवार को स्मिथ के हवाले से लिखा, 'कोहली विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। पिछले 18 महीनों से उन्होंने टीम की कमान भी बखूबी संभाली है।' उन्होंने कहा, 'कोहली ने इस दौरान काफी मैच खेले हैं, जिनमें से कई मैच घरेलू मैदान पर खेले गए। उनकी शारीरिक भाषा में काफी सुधार हुआ है।'

    स्मिथ ने आगे कहा है, 'वह मैदान के बाहर काफी भावनात्मक खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र में सुधार किया है। मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हमें उन्हें मजबूत मनोस्थिति से बाहर निकालना होगा और गुस्सा दिलाने की कोशिश करनी होगी।'

    आपको बता दें कि भारत ने अपने घर में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार 18 टेस्ट मैचों से यह टीम अपराजेय रही है। कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 60.76 का है। पिछले साल मैदान पर कई बार उनके और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच झड़पें हुई हैं।

    कोहली एक साल में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। उन्होंने हाल ही में मुंबई में हुए चौथे टेस्ट मैच में 235 रनों की पारी खेली। उनसे पहले माइकल क्लार्क, ब्रैंडन मैक्लम, रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन ने ही यह कारनामा किया था। स्मिथ ने हालांकि इस बात को कबूल किया है कि भारतीय उपमहाद्वीप का दौरा करना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल होगा। स्मिथ ने कहा, 'हम वहां फरवरी में जाएंगे और इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक मुश्किल दौरा होगा। भारत में जाकर खेलना मुश्किल होता है।'

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner