Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएस विवाद पर कंगारू कोच ने लगाई मिर्च, 'मुझे अपनी टीम पर गर्व है'

    By Bharat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 09 Mar 2017 10:16 AM (IST)

    कंगारू कोच ने भारत को मिर्च लगाने वाली बात कही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीआरएस विवाद पर कंगारू कोच ने लगाई मिर्च, 'मुझे अपनी टीम पर गर्व है'

    बेंगलुरु, पीटीआइ। ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के उन आरोपों को बकवास बताया है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डीआरएस के लिए बार-बार ड्रेसिंग रूम से मदद ली थी। लीमैन ने कहा है, 'ऐसा कभी नहीं हुआ, हम कोहली के मुंह से यह सुनकर आश्चर्यचकित हैं।'
    लीमैन ने कहा है, 'कोहली की अपनी सोच है और हमारी अपनी सोच है। मैं यह कहना चाहूंगा कि मेरी टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। हम अगले मैच पर ध्यान दे रहे हैं।'
    कोहली ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो बार पहले भी ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर डीआरएस लेने पर राय मांगी थी। उन्होंने तीसरी बार स्मिथ की इस हरकत को खेल में बेईमानी करार दिया था। 
    इस पर लीमैन ने अपनी टीम की तारीफ की है कि उन्होंने कोहली के आरोप पर आपा नहीं खोया। उन्होंने कहा, 'अब वे दिन नहीं रहे कि हम अलग तरह से ऐसे मामलों पर रिएक्ट करते थे, जब मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में था। आज के खिलाड़ी खेल का मजा लेना जानते हैं।'
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'भले ही हम मैच हार गए, लेकिन मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों के खेल से काफी खुश हूं। मुझे उनपर गर्व है।' लीमैन की इस बात से स्मिथ पर गुस्सा रहे भारतीय खिलाड़ियों को मिर्च लग सकती है।