इस भारतीय धुरंधर के मुताबिक विराट के लिए आसान नहीं होगा धौनी की बराबरी करना
शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तानी छोड़ने वाले एमएस धौनी की जमकर तारीफ की और साथ ही नए वनडे-टी20 कप्तान विराट कोहली की भी।
चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तानी छोड़ने वाले एमएस धौनी की जमकर तारीफ की और साथ ही नए वनडे-टी20 कप्तान विराट कोहली की भी हौसलाअफजाई की। अश्विन के मुताबिक ये सही समय है विराट का वनडे और टी20 कप्तान बनने का। साथ ही अश्विन ने ये भी कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा धौनी की बराबरी तक पहुंचना।
अश्विन ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो (धौनी) खिलाड़ी के रूप में उपलब्ध रहेंगे। उनका करियर बेहतरीन और गौरवशाली रहा है। एक कप्तान के तौर पर धौनी से दिग्गज भी काफी कुछ सीख सकते हैं। अगर आप ये पूछें कि क्या कोई उनकी बराबरी कर सकता है या उनकी तरह नतीजे दे सकता है, तो ये एक बड़ा काम होने वाला है। ये आसान नहीं होने वाला।'
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जब अश्विन से ये पूछा गया कि वो विराट की कप्तानी में गेंदबाजी करने को अब कैसे देख रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, 'ये एक दिलचस्प दौर होगा। ये एकजुट होकर मेहनत के साथ नतीजे देने का समय है। वो उनमें से हैं जो दूसरों से राय लेते रहते हैं।' अब तक नीली जर्सी में अश्विन ने धौनी की कप्तानी में ही खेला है, अब विराट की कप्तानी में उन्हें तीनों प्रारूपों में खेलना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।