Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भारतीय धुरंधर के मुताबिक विराट के लिए आसान नहीं होगा धौनी की बराबरी करना

    शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तानी छोड़ने वाले एमएस धौनी की जमकर तारीफ की और साथ ही नए वनडे-टी20 कप्तान विराट कोहली की भी।

    By ShivamEdited By: Updated: Sat, 07 Jan 2017 11:05 AM (IST)

    चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तानी छोड़ने वाले एमएस धौनी की जमकर तारीफ की और साथ ही नए वनडे-टी20 कप्तान विराट कोहली की भी हौसलाअफजाई की। अश्विन के मुताबिक ये सही समय है विराट का वनडे और टी20 कप्तान बनने का। साथ ही अश्विन ने ये भी कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा धौनी की बराबरी तक पहुंचना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो (धौनी) खिलाड़ी के रूप में उपलब्ध रहेंगे। उनका करियर बेहतरीन और गौरवशाली रहा है। एक कप्तान के तौर पर धौनी से दिग्गज भी काफी कुछ सीख सकते हैं। अगर आप ये पूछें कि क्या कोई उनकी बराबरी कर सकता है या उनकी तरह नतीजे दे सकता है, तो ये एक बड़ा काम होने वाला है। ये आसान नहीं होने वाला।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    जब अश्विन से ये पूछा गया कि वो विराट की कप्तानी में गेंदबाजी करने को अब कैसे देख रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, 'ये एक दिलचस्प दौर होगा। ये एकजुट होकर मेहनत के साथ नतीजे देने का समय है। वो उनमें से हैं जो दूसरों से राय लेते रहते हैं।' अब तक नीली जर्सी में अश्विन ने धौनी की कप्तानी में ही खेला है, अब विराट की कप्तानी में उन्हें तीनों प्रारूपों में खेलना है।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें