Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान पर अनुराग ठाकुर ने निकाला गुस्सा, क्रिकेट संबंधों को लेकर दिया कड़ा संदेश

    उड़ी आतंकी हमले के बाद से भारत में गुस्सा साफ देखा जा सकता है। बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी इससे अछूते नहीं है।

    By ShivamEdited By: Updated: Fri, 23 Sep 2016 09:55 PM (IST)

    कोजीकोड। उड़ी आतंकी हमले के बाद से भारत में गुस्सा साफ देखा जा सकता है। बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी इससे अछूते नहीं है। आज जब अनुराग ठाकुर से ये पूछा गया कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच आने वाले समय में क्रिकेट संबंधों में सुधार हो सकता है, तो इस पर बीसीसीआइ अध्यक्ष ने कड़े शब्दों में अपने विचार रखे और अपने बयान से पाकिस्तान व उनके क्रिकेट बोर्ड को करारा संदेश भी दे दिया है। गौरतलब है कि भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान लंबे समय से बेताब है लेकिन बीसीसीआइ अध्यक्ष ने आज सब कुछ साफ शब्दों में कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग ठाकुर ने साफ कर दिया कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच के बारे में तो दूर, अब इसके बारे में सोचना भी नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हाल में जो कुछ हुआ है उसको देखते हुए ऐसे में इस बारे में (भारत-पाक सीरीज) सोचना भी गलत है।' जब उनसे ये पूछा गया कि क्या भारत आगे पाकिस्तान के साथ कोई सीरीज खेल सकता है तो इस पर बीसीसीआइ अध्यक्ष ने कहा इस साल तो पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी सीरीज कार्यक्रम में नहीं है।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    हाल ही में प्रादेशिक सेना में शामिल होने वाले अनुराग ठाकुर ने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान को 1965, 1971 और करगिल के युद्धों में मात दी है। भारत ने क्रिकेट में भी सभी विश्व कप मैचों में उन्हें पस्त किया है। भारत कभी भी पाकिस्तान को बरबाद कर सकता है लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है कि उसको अलग-थलग किया जाए।'

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें