Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में फिर नक्सली वारदात, आग के हवाले 18 गाडिय़ां

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 13 Apr 2015 12:14 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक दिन के अंदर दूसरी बार हिंसा की वारदात को अंजाम दिया। कांकेर जिले के बरबसपुर में नक्सलियों ने एक निजी कंपनी की 18 गाडिय़ों ...और पढ़ें

    Hero Image

    रायपुर, भानुप्रतापपुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक दिन के अंदर दूसरी बार हिंसा की वारदात को अंजाम दिया। कांकेर जिले के बरबसपुर में नक्सलियों ने एक निजी कंपनी की 18 गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके, जिनमें सरकार पर विकास कार्यों के नाम पर आदिवासियों की जमीन हड़पकर शोषण करने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। बता दें कि इससे पहले, सुकमा जिले में नक्सलियों ने शनिवार को पुलिस टीम पर हमला किया, जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर बरबसपुर में आयरन ओर माइन्स का संचालन करने वाले निको जायसवाल ग्रुप कंपनी के दफ्तर पर हुई। कंपनी द्वारा यहां खनन कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान रविवार को बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे और वहां वाहनों को एक-एक कर आग के हवाले करना शुरू कर दिया।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को करीब 25 हथियारबंद नक्सलियों ने अंजाम दिया। नक्सलियों ने वाहनों को आग लगाने के बाद सभी को धमकाया कि दुबारा यहां काम करने आए तो सबको मार दिया जाएगा।