Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट से टिकट बुक करने वालों को रेलवे मुफ्त में देगा 10 लाख तक का बीमा

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 28 Aug 2017 01:14 PM (IST)

    भारतीय रेलवे में बढ़ते रेल हादसों के मद्देमजर इंटरनेट से टिकट बुक करने वालों को रेलवे 0 रुपए प्रीमियम में बीमा कंपनियों से 10 लाख रुपए तक का बीमा दिलवा रही है

    Hero Image
    इंटरनेट से टिकट बुक करने वालों को रेलवे मुफ्त में देगा 10 लाख तक का बीमा

    नई दिल्ली। रेल यात्रियों को आरक्षित टिकट पर मिलने वाली बीमा कवरेज सुविधा में एक विसंगति सामने आई है। बढ़ते रेल हादसों के बीच इंटरनेट से टिकट बुक करने वालों को रेलवे मुफ्त (0 रुपए प्रीमियम) में बीमा कंपनियों से 10 लाख रुपए तक का बीमा दिलवा रही है। वहीं खिड़की से मैन्यूली टिकट बुक कराने वालों को कोई कवरेज नहीं मिल रहा। अगर दुर्घटना होती है तो यात्री के परिजनों को केवल सरकारी मुआवजा ही मिलेगा। खास बात यह है कि 45 फीसदी से अधिक यात्री अब भी विंडो से ही टिकट ले रहे हैं। उत्कल और कैफियत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक बार फिर रेलवे मैन्यूल टिकट पर भी इसे लागू कर सकती है। हालांकि रेल अधिकारी इसे रेलवे मंत्रालय और बोर्ड स्तर का मामला बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एयरवेज के अलावा सड़क मार्ग से शासकीय बसों में भी यात्री बीमा अनिवार्य कर दिया है। इसके बावजूद रेलवे अभी भी यात्री की जोखिम व सुरक्षा मापदंड में पीछे है। बीते साल ई-टिकट पर बीमा सुविधा लागू की गई थी। तब इसका शुल्क बहुत कम था मगर हाल ही यात्रियों को यह सुविधा 0 रुपए पर मुहैया कराई जाने लगी है। टिकट बुक करने के बाद यात्रियों के मोबाइल नंबर पॉलिसी नंबर और बीमा कंपनी से जुड़ी तमाम जानकारियां भी भेजी जा रही हैं।

    लगातार बढ़ा ई-टिकट का चलन
    -वर्ष 2011-12 में ई-टिकट पर यात्रा करने वालों का प्रतिशत 20 फीसदी ही था।
    - वर्ष 2013-14 में यह बढ़कर करीब 40 फीसदी तक पहुंच गया है। जबकि
    -वर्ष 2016-17 तथा इसके बाद अब यह आंकड़ा 55 सज 60 फीसदी के पास पहुंच गया है।

    ई-टिकट पर यह कवरेज

    -यात्रा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए।
    -ट्रेन दुर्घटना में स्थायी तौर पर पूरी तरह निशक्त होने पर 10 लाख रुपए।
    -दुर्घटना में स्थायी तौर पर आंशिक रूप से निशक्त होने पर 7.50 लाख रुपए।

    ऐसे होते है ई-टिकट पर बीमा-बॉक्स

    आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को यह विकल्प मिलता है। आईआरसीटीसी रेलवे का उपक्रम होकर यात्रियों और बीमा कंपनियों के बीच लिंक का काम करती है। टिकट बुक होने के बाद पीएनआर के साथ बीमा कंपनी की सभी जानकारियां और पॉलिसी नंबर यात्रियों को मैसेज व ई-मेल पर किया जाता है। दुर्घटना की स्थिति में संबंधित कंपनी यात्री के नॉमिनी को बीमा राशि देती है। यह सुविधा मैन्यूल टिकट में नहीं है। मैन्यूल टिकट लेकर यात्रा करने और दुर्घटना हो जाने पर सरकार द्वारा घोषित मुआवजा ही मिलता है। जबकि ई-टिकट पर मुआवजे के साथ बीमा राशि भी मिलती है।

    रेलवे चाहता है बढ़ावा देना

    काउंटर संचालन में कर्मचारियों की सीमित संख्या तथा स्टेशनरी खर्च बचाने के लिए रेलवे अब ई-टिकट को बढ़ावा देने में जुटा है। इसके उलट रेल मंडल तथा मंडल मुख्यालय में अधिकांश यात्री अभी भी इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। वेटिंग की मारामारी तथा बर्थ कंफर्म नहीं होने पर टिकट निरस्त होने जैसी झंझट भी है। इसके चलते लोगों का रूझान रिजर्वेशन कार्यालय से कम नहीं हुआ है। वर्तमान में रतलाम स्टेशन कार्यालय में रोज 600 से 700 आरक्षित फॉर्म पर टिकट बुक हो रहे हैं।