Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 3.39 फीसदी हुई, खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में दिखी कमी

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 05:29 PM (IST)

    दिसंबर महीने में थोक महंगाई दर के आकंड़ों में इजाफा देखने को मिला है

    दिसंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 3.39 फीसदी हुई, खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में दिखी कमी

    नई दिल्ली। साल 2016 के आखिरी महीने में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने के मिली है। दिसंबर महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित थोक महंगाई दर 3.39 फीसदी रही है, जो कि बीते नवंबर महीने में 3.15 फीसदी रही थी। वहीं दिसंबर महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित फ्यूल एवं पॉवर क्षेत्र से जुड़ी महंगाई दर 8.65 फीसदी रही। नवंबर महीने में यह 7.07 फीसदी रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने पीने से जुड़ी महंगाई दर में दिखी नरमी:

    खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में कमी देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 1.54 फीसदी से घटकर -0.7 फीसदी रही है। आपको बता दें कि अगस्त 2015 के बाद खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर निगेटिव में आई है।

    वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर भी घटी है। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 1.25 फीसदी से घटकर 0.27 फीसदी रही। हालांकि महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में फ्यूल और पावर की महंगाई दर 7.07 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी रही है। जून 2014 के बाद फ्यूल और पावर की महंगाई दर सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

    मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर बढ़ी:

    साथ ही महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स (विनिर्मित उत्पादों) की महंगाई दर 3.2 फीसदी से बढ़कर 3.67 फीसदी रही है। जुलाई 2014 के बाद मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कोर महंगाई दर 1.6 फीसदी से बढ़कर 2.2 फीसदी रही।

    comedy show banner
    comedy show banner