Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शेयर और सोने-चांदी की तरह हर रोज बदलेंगे पेट्रोल डीजल के दाम!

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 11:33 PM (IST)

    केंद्र सरकार अगर सरकारी तेल कंपनियों का प्रस्ताव स्वीकार करती है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतें हर रोज बदला करेंगी

    शेयर और सोने-चांदी की तरह हर रोज बदलेंगे पेट्रोल डीजल के दाम!

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार के पास सरकारी तेल कंपनियों की ओर से एक प्रस्ताव आया है। यदि सरकार यह प्रस्ताव स्वीकार करती है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव संभव है। मौजूदा समय में तेल कंपनियां हर पखवाड़े (15 दिन) में कीमतों की समीक्षा करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुकाबिक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम (बीपी) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के शीर्ष अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव की योजना को लागू करने के तौर-तरीके पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। आईओसी, बीपी और एचपी का देश के 95 फीसद ईंधन खुदरा बाजार पर कब्जा है। इन कंपनियों के अधिकारियों ने इस संबंध में हाल ही में तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात की है।

    एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि रोजाना ईंधन मूल्य के विचार पर चर्चा कुछ समय से चल रही है। हालांकि, अब इसे लागू करने के लिए हमारे पास तकनीक है। अधिकांश फीलिंग स्टेशन्स पर ऑटोमेशन, डिजिटल तकनीक की उपलब्धता और सोशल नेटवर्किंग ने कंपनियों के देशभर के 53 हजार पेट्रोल पंप पर कीमतों में बदलाव को लागू करना काफी सरल बना दिया है।

    पहले कीमतों में बदलाव का काम काफी पेचीदा होता था और डीलर्स को नई कीमत के लिए कंपनियों से फोन कॉल्स और फैक्स मैसेज का इंतजार करना पड़ता था। इसके बाद सप्लाई ऑर्डर को कम करने या इसे बढ़ाने को लेकर हड़बड़ी दिखानी पड़ती थी, जिससे सप्लायर्स को भी असुविधा होती थी।

    अधिकारी ने जानकारी दी कि रोजाना मूल्यों में समीक्षा से भारतीय ईंधन (पेट्रोल-डीजल) बाजार अंतर्राष्ट्रीय मानक का बन जाएगा। इससे उपभोक्ता और डीलर्स दोनों को खरीद-बिक्री प्रंबधन में मदद मिलेगी।

    सरकारी तेल कंपनियों ने 31 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 2.91 रुपए प्रति लीटर की कटौती की।