Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST की मुश्किलों को SBI ने किया आसान, 25,000 ब्रांच पर 10,000 रुपए तक के चालान का कर सकेंगे कैश भुगतान

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jul 2017 01:02 PM (IST)

    जीएसटी की समस्याओं को कम करने के लिए एसबीआई ने एक नई सुविधा शुरू की है

    GST की मुश्किलों को SBI ने किया आसान, 25,000 ब्रांच पर 10,000 रुपए तक के चालान का कर सकेंगे कैश भुगतान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक नई सुविधा शुरू की है जिससे करदाताओं को इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के माध्यम से जीएसटी (माल और सेवा कर) का भुगतान करने में सक्षम बनाया जा सकता है। देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई ने यह जानकारी ट्विटर के माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के माध्यम से दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई ब्रांच के काउंटर पर 1 जुलाई से ही जीएसटी चालान स्वीकार किए जाने की शुरुआत हो चुकी है। एसबीआई की ओर से 30 जून को बैंक की "जीएसटी तत्परता" के संबंध में एक ट्वीट भी किया गया था। एसबीआई की ओर से कहा गया कि 10,000 रुपए तक जीएसटी चेक/कैश/ड्राफ्ट के जरिए देश भर में हमारी 25,473 ब्रांचों में जमा कराया जा सकता है।

    साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से ऑनलाइन घर/ऑफिस से या पास की ब्रांच से भी जीएसटी जमा करा सकते हैं। इसपर एसबीआई चीफ ने कहा, “इसलिए ऑनलाइन भुगतान करें, अपने आराम के लिहाज से..चाहे अपने घर या ऑफिस से या फिर बैंक की निकटतम शाखा में जाकर।”

    गौरतलब है कि देशभर में 1 जुलाई से ही जीएसटी लागू कर दिया गया है, इस कानून के अंतर्गत तमाम वस्तुओं एवं सेवाओं को 0,5,12,18 और 28 फीसद की टैक्स स्लैब में बांटा गया है।