Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 3 दिन बाकी: बैंकों की सरकार से निकासी पर पाबंदी जारी रखने की अपील, पढ़िए नोटबंदी के 47 दिन का लेखाजोखा

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 11:59 AM (IST)

    नोटबंदी के फैसले के बाद पुराने नोट बैंकों में जमा करने के लिए तय की गई 50 दिनों की सीमा खत्म होने में महज 3 दिन बाकी हैं।

    नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले के बाद पुराने नोट बैंकों में जमा करने के लिए तय की गई 50 दिनों की सीमा खत्म होने में महज 3 दिन बाकी हैं। बीते 47 दिनों के घटनाक्रम पर नजर डाले तो हर नोटबंदी से जुड़ी तमाम खबरें सुर्खियां बनी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच कुल 12.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट बैंकों में जमा हुए। जबकि इसके मुकाबले महज 4.61 लाख करोड़ के नए नोट जारी किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 47 दिनों में सरकार की तमाम एजेंसियों की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी में कुल 3300 करो़ड़ रुपए की अघोषित संपत्ति पकड़ी गई और करीब 92 करोड़ रुपए के नए नोट बरामद हुए। महीने के अंत में भले बैंकों को एटीएम के बाहर लाइनें छोटी होती नजर आ रही हों, लेकिन नए महीने की सैलरी खातों में पहुंचते ही लाइनों के फिर लंबी होने की आशंका है। साथ ही नए नोटों की उपलब्धता पर्याप्त न हो जाने तक निकासी पर पाबंदी जारी रखने की बैंकों की सरकार से अपील उन लोगों के लिए चिंता का सबब बन सकती है जो 30 दिसंबर के बाद सभी पाबंदियों के खत्म होने की उम्मीद लगा रहे थे।

    30 दिन में 80 फीसदी पुराने नोट सिस्टम में वापस

    नोटबंदी से पहले देश में 15.44 लाख करोड़ रुपए की नकदी 1000 और 500 के नोट के रूप में मौजूद थी। इनमें से करीब 12.44 लाख करोड़ की पुरानी नकदी 10 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच बैंको में जमा हुई है। यह आंकड़ा आरबीआई की ओर से जारी किया गया है।

    10 दिसंबर तक 4.61 लाख करोड़ रुपए के नोट हुए जारी

    वहीं बैंकों की तरफ से 4.61 लाख करोड़ रुपए कीमत के करीब 21.8 अरब नोट बैंकों और एटीएम के जरिए 10 नवंबर से 10 दिंसबर के बीच जारी किए गए। इनमे से 1.7 अरब के लगभग 500 और 2000 रुपए के नोट शामिल हैं। बाकी 10,20, 50 और 100 रुपए के नोट हैं।

    जब्त हुई इतनी रकम:

    नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी के दौरान करीब 33000 करोड़ रुपए की अघोषित आय 9 नवंबर से 20 दिंसबर के बीच पकड़ी गई। वहीं 92 करोड़ रुपए की अनुमानित कीमत के 500 और 2000 रुपए के नए नोट बरामद हुए।

    कितनों पर हुई जांच:

    इस दौरान (9 नवंबर से 20 दिसंबर तक) आयकर विभाग ने करीब 734 तलाशी, सर्वे और जांच अभियान चलाए। वहीं करीब 3,200 से ज्यादा लोगों और संस्थानों को कर चोरी हवाला कारोबार के मामले में नोटिस जारी किया है। 220 जांचे सीबीआई और ईडी को सौंपी गईं।

    जारी रखें पाबंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद स्थिति सामान्य होने के लिए 50 दिन का वक्त मांगा था, लेकिन अब तमाम बैंकर्स के बीच यह आम सहमति बनती नजर आ रही है कि जमा निकासी की मौजूदा लिमिट को नए साल में भी जारी रखा जाए ताकि बैंक के कामकाज को स्थिर रखा जा सके।

    500 और 1000 के पुराने नोट रखने वालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी में केंद्र सरकार

    केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद अब उन लोगों पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है जिनके पास 30 दिसंबर के बाद भी 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बचे रह जाएंगे। दरअसल मोदी सरकार इस संबंध में एक नया ऑर्डिनेंस लाने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि 30 दिंसबर बैंकों में पुराने नोट जमा करने की आखिरी तारीख है, इसके बाद ये नोट पूरी तरह से अमान्य हो जाएंगे।

    सूत्रों के मुताबिक अब कोई भी शख्स 10 से ज्यादा पुराने नोट नहीं रख पाएगा और इस संबंध में सरकार 30 दिसंबर के पहले-पहले ऑर्डिनेंस जारी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक अभी तक सरकार ने इस कानून को तोड़ने वालों को दी जाने वाली सजा के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 हजार से ज्यादा के पुराने नोट रखने वालों पर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।