Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, 31 मार्च 2017 तक फ्री हुई जियो की सभी सेवाएं

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 06:23 PM (IST)

    मुकेश अंबानी ने कहा जियो फेसबुक, व्हाट्सअप और स्काईप से तेज बढ़ने वाली टेक कंपनी बन गई है

    नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के कर्मचारियों और शेयरधारकों को संबोधित करते हुए जियो के सब्सक्राइबर्स को धन्यवाद कहा। उन्होंने यहां कहा कि जियो फेसबुक, व्हाट्सअप और स्काईप से तेज बढ़ने वाली टेक कंपनी बन गई है। अंबानी ने कहा कि हमारे उपभोक्ता जियो नेटवर्क के हाई डेटा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मार्च तक जियो की फ्री हुईं सभी सेवाएं:
    मुकेश अंबानी ने यहां पर यह भी कहा कि वो मार्च तक जियो के नेटवर्क को दोगुना कर देंगे। उन्होंने जियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया पर आभार व्यक्त किया। जियो वाइस सर्विस को अन्य टेलीकॉम कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के चलते नुकसान उठाना पड़ रहा था। 900 करोड़ कॉल्स तीन सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने ब्लॉक कर दी थीं। इस कारण कस्टमर्स जियो की बेहतर सेवा का लाभ नहीं ले पा रहे थे।

    नोटबंदी का किया स्वागत, जियो मनी को बताया मददगार:
    मुकेश अंबानी ने यहा पर जियो मनी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौर में रिलायंस का जियो मनी एप लोगों की मदद करेगा। लोग इसकी मदद से दुकानदारों को इस एप के जरिए भुगतान कर सकेंगे।

    क्या बोले मुकेश अंबानी:

    • जियो के मौजूदा ग्राहक जियो हैप्पी न्यू इयर ऑफर का फायदा 31 मार्च 2017 तक उठा पाएंगे।
    • इस बीच जियो उपभोक्ता डिजिटल रिचार्ज, बिलिंग एक्सीरियंस और जियो मोबाइल वॉलेट का फायदा उठाने में भी सक्षम हो पाएंगे।
    • मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐतिहासिक और साहसिक फैसले का स्वागत करता हूं।
    • तीन महीनों में जियो ने नंबर्स के मामले में एक कीर्तिमान रचा है।
    • 80 फीसदी जियो यूजर्स रोजाना 1 जीबी से कम डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह अन्य नेटवर्क पर होने वाले इस्तेमाल का 30 गुना है।
    • जियो अब पूरी तरह नंबर पोर्टेबिलिटी को सपोर्ट करता है और ई केवाइसी सिम एक्टीवेशन में महज 5 मिनट का समय लगता है।
    • जियो सिम की अब शुरु होगी होम डिलिवरी।