Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 रुपए का नोट नहीं बंद करेगी सरकार: अरुण जेटली

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 24 Aug 2017 05:41 PM (IST)

    जेटली ने बताया कि 2000 रुपए के नोट को बंद करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है

    2000 रुपए का नोट नहीं बंद करेगी सरकार: अरुण जेटली

    नई दिल्ली (जेएनएन)। 200 रुपए का नया नोट जारी किए जाने के कुछ देर बाद ही केंद्रीय वित्त मंत्री ने उन अफवाहों को विराम दे दिया जिनमें कहा जा रहा था कि 2000 रुपए के नोट को बंद किया जा सकता है। इस पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 2000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगाने पर विचार नहीं कर रही है और न ही फिलहाल ऐसी कोई योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुण जेटली ने यह बात एक कैबिनेट ब्रीफिंग में कही। यहां पर उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय ने 2000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार से किसी भी तरह की चर्चा नहीं की है। आपको बता दें यह नोट नोटबंदी (8 नवंबर) के बाद बीते साल नवंबर को जारी किया गया था।

    क्या बोले वित्त मंत्री: इस बैठक में कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एकीकरण के लिए रूपरेखा को मंजूरी भी दी। मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य मजबूत बैंक बनाने का है और समेकन का अनुभव सकारात्मक रहा है। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार में रोजगार के लिहाज से ओबीसी के भीतर सब कैटेगराइजेशन किया जाएगा।”

    इससे पहले सरकार ने आरबीआई को 200 रुपए का नया नोट जारी करने की मंजूरी दे दी, जो कि बाजार में छोटे मूल्यवर्ग के नोटों की अनुपस्थिति के कारण बढ़ रही समस्याओं को कम करने का प्रयास करेगा। वित्त मंत्रालय ने यह निर्देश एक अधिसूचना के जरिए दिया है। जानकारी के मुताबिक 200 रुपए का नया नोट जल्द ही बाजार में आ सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner