Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकन से मंहगा हुआ अंडा, पॉल्ट्री कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयर्स में जबरदस्त उछाल

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Mon, 20 Nov 2017 06:47 PM (IST)

    देश में पॉल्ट्री के कारोबार से जुड़ीं कंपनियों के शेयर्स में तेजी दर्ज की गई है

    चिकन से मंहगा हुआ अंडा, पॉल्ट्री कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयर्स में जबरदस्त उछाल

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सर्दी शुरू होते ही अंडे के दाम भी बढ़ जाते हैं। मगर, इस बार अंडे की कीमत करीब-करीब दोगुनी हो गई है। ऐसे में चिकन से महंगा अंडा हो गया है। मुर्गी पालन केंद्रों पर 100 अंडों की क्रेट 585 रुपए में बेची जा रही है। ऐसे में रिटेल में एक अंडे की कीमत करीब सात रुपए के आस-पास पहुंच गई है। इसके चलते पॉल्ट्री कारोबार से जुड़ीं कंपनियों की शेयर्स में जोरदार उछाल देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसकेएम एग्स प्रोडक्ट्स एक्पोर्ट (इंडिया) का शेयर 20 फीसद उछला-
    बीएसई पर एसकेएम एग्स प्रोडक्ट्स एक्पोर्ट (इंडिया) का शेयर 20 फीसद की बढ़त के साथ 96.95 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। शेयर का दिन का उच्चतम स्तर 96.95 का और निम्नतम 88.80 का स्तर रहा है। वहीं इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 98 का और निम्नतम 60.50 का स्तर रहा है।

    वैंकीज (इंडिया) लिमिटेड
    वहीं, पॉल्ट्री के कारोबार से जुड़ी अन्य कंपनी वैंकीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर्स 6.41 फीसद की बढ़त के साथ 2823 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। शेयर का दिन का उच्चतम स्तर 2870 और निम्नतम 2677.90 का स्तर रहा है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 2870 का और निम्नतम 397.25 का स्तर रहा है।

    एक अंडे का औसत वजन करीब 55 ग्राम होता है। इस लिहाज से देखें, तो एक किलो अंडे का मूल्य करीब 120 से 135 रुपए प्रति किलो के बीच पहुंच गया है। वहीं, बॉयलर का रेट करीब 62 रुपए किलो है यानी इस सर्दियों में अंडा चिकन से भी ज्यादा महंगा हो गया है।