'टाइगर वाइन' के लिए बाघ की हड्डियों की तस्करी, जानिए
चीन में टाइगर वाइन की बढ़ती मांग के लिए बाघ की हड्डियों की मांग बढ़ गई है। इस मांग को पूरा करने के लिए तस्करों ने बिहार तक अपना नेटवर्क फैला लिया है।
पश्चिम चंपारण [मनोज कुमार राव]। चीन की 'टाइगर वाइन' की बढ़ती लोकप्रियता से बाघ की हड्डियों की मांग बढ़ गई है। ऐसे में वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के आसपास वन्यप्राणियों के तस्करों की सक्रियता भी तेज है। हाल में बाघ की हड्डियों के साथ गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के दौरान इस का खुलासा किया है।
फेंगुइन फॉर्मूला के अनुसार बाघ की हड्डी के साथ चीनी हर्ब से तैयार शराब को चार माह या उससे अधिक वक्त तक मिलाकर रखा जाता है तो उसमें एक विशेष गुण विकसित हो जाता है। इस खास किस्म की शराब को यूरोपीय देशों में खूब पंसद किया जाता है। इसकी मुंहमांगी कीमत मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: करोड़ों में बिकते ये सांप, इनसे बढ़ता सेक्स पॉवर, बनती कैंसर की दवाएं
ऐसी मान्यता है कि फेंगुइन प्रक्रिया से तैयार शराब की एक घूंट पुराने से पुराने दर्द को समाप्त कर देता है। इस पूरी प्रक्रिया में बाघ की हड्डियों की महत्ता के मद्देनजर इसकी तस्करी बढ़ी है। बाघ शरणस्थली होने के कारण जिले के वीटीआर के बाघों पर चीनी कारोबारियों की नजरें जमी हैं।
टाइगर वाइन के कारोबारी बाघ की हड्डियों को हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वन्यप्रणी तस्कर की मदद ले रहे हैं। जो नेपाल के माड़ी वैली के दुर्गम रास्ते को पारकर वीटीआर के सीमा से सटे दर्जनों गांवों में अपना डेरा जमाए हुए हैं। ये तस्कर स्थानीय लोगों की मदद से बाघों के निवास वाले कोर एरिया में पहुंच जाते हैं। इसके बादे वे अपना काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: मर्दानगी बढ़ाती करोड़ों की यह छिपकली, चीन तक है डिमांड
तस्करों की गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारी के बाद वीटीआर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। तस्करों पर नजर रखने के लिए 200 से अधिक माइक्रोचिप वाले ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं। तस्करों की नजर वीटीआर में रह रहे लगभग तीन दर्जन से अधिक शावकों पर भी है। बाघ के अन्य अंगों से चीन, रूस व ब्राजील में कॉस्मेटिक सामान तैयार किए जाते हैं।
इस बाबत वीटीआर के निदेशक सह संरक्षक राजवंश तिवारी ने बताया कि वीटीआर में बाघ व शावकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मिली जानकारी के आधार पर तस्करों पर निगरानी को कारगर योजना तैयार की जा रही है। कर्मियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।