Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत की 750 एकड़ भूमि पर नेपालियों का हो गया कब्जा

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2015 02:49 PM (IST)

    नेपालियों ने भारत के बड़े भू-भाग पर कब्जा जमा लिया है। ये वो नेपाली हैं जो कभी भारतीय थे, लेकिन अपराध करने के बाद भागकर नेपाल में शरण ले ली। अब जब उस भूमि पर सरकार विकास कार्य कराना चाह रही है तो उक्त भारतीय भगोड़े अपराधी व उनके परिजनों

    पश्चिमी चंपारण। नेपालियों ने भारत के बड़े भू-भाग पर कब्जा जमा लिया है। ये वो नेपाली हैं जो कभी भारतीय थे, लेकिन अपराध करने के बाद भागकर नेपाल में शरण ले ली। अब जब उस भूमि पर सरकार विकास कार्य कराना चाह रही है तो उक्त भारतीय भगोड़े अपराधी व उनके परिजनों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। इसमें नेपाली पुलिस भी हर तरह से सहयोग कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते भारतीय जंगल से सटे करीब 750 एकड़ भारतीय भूमि पर नेपालियों का कब्जा हो गया है। वाल्मीकिनगर के विधायक राजेश सिंह ने बताया कि सुस्ता के नाम पर भारतीय भगोड़े अपराधी भारतीय भूमि पर अवैध कब्जा जमाना चाह रहे हैं। इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा, ताकि संबंधित विभाग से उक्त भूमि को खाली कराया जा सके।

    उन्होंने बताया कि जिस जगह को कथित नेपाली लोग अपनी भूमि बता रहे हैं, वह टाईगर रिजर्व के जंगल से सटे हुए है। इस पर मुन्ना खां सहित अन्य भारतीय भगोड़े अपराधियों द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी। हाल के कुछ वर्षों में एसएसबी के द्वारा उस भूमि पर खेती- बारी करने पर पाबंदी लगाई गई। अब नेपाली पुलिस प्रशासन द्वारा उस भूमि पर हो रहे विकास कार्य को रोक दिया गया है।

    आपको बता दें, लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के चकदहवा व उसके आस-पास के गांवों को मुख्य सड़क मार्ग से जोडऩे के लिए बिहार सरकार रोहुआ नाला पर करोड़ों रुपये की लागत से पुल का निर्माण करा रही है। उक्त पुल से आगे जंगल के रास्ते सड़क का भी निर्माण बिहार सरकार के आदेश के आलोक में वन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्य में नेपाली पुलिस रोड़ा अटका रही है।