Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि यंत्रों के मूल्य में अंतर से ठगा महसूस कर रहे किसान

    By Edited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 01:27 AM (IST)

    बगहा। जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले के दूसरे और अंतिम दिन बगहा अनुमंडलीय मैदान में किसानों की भ

    कृषि यंत्रों के मूल्य में अंतर से ठगा महसूस कर रहे किसान

    बगहा। जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले के दूसरे और अंतिम दिन बगहा अनुमंडलीय मैदान में किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान किसानों ने यंत्रों की खरीद जरूर की, पर यंत्रों के बाजार मूल्य और मेले में निर्धारित मूल्य में अंतर की शिकायत के बाद कई किसान खुद को ठगा हुए महसूस कर रहे थे। हालांकि जिला कृषि पदाधिकारी ने यंत्रों के मूल्य में अंतर की संभावना को सिरे से नकारते हुए कहा कि सभी कंपनियों के कृषि यंत्रों के मूल्य निर्धारित हैं। आनलाइन किसान मूल्य की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फिर भी यदि किसान ने साक्ष्य के साथ लिखित शिकायत की तो जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस मेले में कई स्थानीय दुकानदारों के साथ जिला के निबंधित दुकानदारों ने अपने स्टॉल लगाए थे। किसानों का कहना था कि जो पंपसेट बाजार में 27 हजार रुपये में बिक रहा है उसका मूल्य मेले में 30 हजार रुपये निर्धारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------

    पावर ट्रिलर, पावर वीडर और पंपसेट के स्टॉल पर भारी भीड़

    कृषि यांत्रिकीकरण मेले में सबसे अधिक भीड़ पावर ट्रीलर, पावर वीडर और पंपसेट के स्टाल पर जुटी। इसके अलावा चारा कटर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, ¨सचाई पाइप, पावर डस्टर आदि की भी जोरदार बिक्री दर्ज की गई। हालांकि पंजीयन नहीं करा पाने की वजह से कई किसान यंत्रों की खरीद से वंचित रह गए। डीएओ श्री ¨सह ने बताया कि मार्च महीने में बगहा अनुमंडल के ग्रामीण इलाकों में भी यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन किया जाएगा। हालांकि अगला कृषि मेला नरकटियागंज अनुमंडल में होगा।

    इन यंत्रों की हुई जोरदार बिक्री

    चारा कटर :- 200

    पावर डस्टर :- 110

    पंपसेट :- 58

    पावर ट्रीलर :- 01

    कल्टीवेटर :- 20

    हैरो :- 12

    रोटावेटर :- 12

    ¨सचाई पाइप