युवती से दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
बेतिया, संसह : बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही एक युवती के साथ रास्ते में सुनसान जगह पर अकेला जानकर ह
बेतिया, संसह : बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही एक युवती के साथ रास्ते में सुनसान जगह पर अकेला जानकर हवस के एक दरिन्दे ने उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की, लेकिन लड़की के बुलंद हौंसले ने युवक के मंसूबे को चकनाचूर कर दिया। लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये और उसकी इज्जत बच गई। हालांकि, इस दौरान युवक ने उसके कपड़े फाड़ दिये। घटना बुधवार की रात करीब 9:30 बजे नगर के बुलाकी सिह चौक की है। जानकारी के अनुसार कालीबाग इलाके की रहनेवाली 26 वर्षीया उक्त युवती बुधवार की रात में बाजार से खरीदारी कर लौट रही थी तो रात होने की वजह से सुनसान इलाका देख उसने अपने कदम तेज कर दिये। ज्योंहि वह बुलाकी सिह चौक के समीप पहुंची तो वहां के पंकज कुमार ने युवती को अकेला देख उसका रास्ता रोक लिया। और अश्लील बातें करने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तो पंकज ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इस दौरान पंकज ने युवती की पिटाई भी की तथा उसके कपड़े भी फाड़ दिये। शोर मचाने पर पंकज युवती को छोड़ कर भाग गया। उक्त मामले में युवती ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।