Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू को मजबूत बनाने पर बल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Jul 2013 04:24 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    रामनगर (प.च.), संवाद सूत्र : रामनगर के गंडक निरीक्षण भवन में शुक्रवार को स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा लोगों को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि पार्टी के सांगठनिक ढांचा को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ स्तर से जिला स्तर तक कमेटी गठन की नीति पर कार्य कर रही है। फलत: बूथस्तर पर कमेटी गठित की जाय। सांसद ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। श्री महतो ने एकजुट होकर पार्टी व जनहित में कार्य करने की अपील की। वहीं सांसद से मिलने पहुंची नगर के भुवनेश्वर चौक की दर्जन भर महिलाओं ने अपने उपर हुए जुल्म के बावत बताया कि विगत कई वर्षो से वे लोग उसी स्थल पर निवास कर रहे हैं। हमें न्याय दिलाया जाय। सांसद ने कहा कि मामले की जांच अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। वस्तु स्थिति सामने हो जाने के बाद दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने महिलाओं से शांति बनाने की अपील की। इस दौरान बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अमानुल्लाह सांई, वरिष्ठ नेता मो. सलाउद्दीन, अनिल सिंह पटेल, संजय मिश्र, मो. एकबाल, काशी तिवारी, मुन्ना तिवारी, महताब आलम, विश्वनाथ पटेल, कलाम खां समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर