Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरौनी थर्मल की सातवीं इकाई से जल्द विद्युत उत्पादन : डीजीएम

    संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड बरौनी वाष्प शि

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Nov 2017 12:57 AM (IST)
    बरौनी थर्मल की सातवीं इकाई से जल्द विद्युत उत्पादन : डीजीएम

    संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड बरौनी वाष्प शक्ति प्रतिष्ठान का 5वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को बीटीपीएस निरीक्षण भवन में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पर अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। इस अवसर पर बीटीपीएस के डीजीएम केएन झा ने कहा, आज के ही दिन विगत 2012 को बिहार विद्युत बोर्ड का चार भागों में विखंडन हुआ था। विखंडन के बाद कंपनी का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कहा, इसी माह में थर्मल की सातवीं इकाई का लाइटअप कर विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। साथ ही नए प्लांट में बनकर तैयार आठवीं इकाई को भी विद्युत उत्पादन शुरू करने की दिशा में फुल लोड देकर ट्रायल लिया जाएगा। विद्युत अधीक्षण अभियंता केके श्रीवास्तव ने कहा, बरौनी थर्मल का यह प्लांट एनटीपीसी में मर्ज नहीं होगा। सब अफवाह है। हमलोग किसी भी कीमत पर एनटीपीसी के हाथों इसे जाने नहीं देंगे। यहां के युवा अभियंता पर भरोसा है। युवा शक्ति यूनिट को चलाकर दिखा देंगे। समारोह का संचालन वरीय कार्मिक प्रबंधक नवीन कुमार ने की। जबकि धन्यवाद ज्ञापन जूनियर इंजीनियर चंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता आरसी राय, विद्युत अधीक्षण अभियंता केके श्रीवास्तव, एसके ¨सह, मनमोहन कुमार, डीडीए राजीव रंजन, देवेंद्रनाथ नंद, बीके भारद्वाज, मनोज ¨सह, मनोज राय, आइटी मैनेजर ¨रकी कुमारी, संजय चौरसिया आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें