Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लंबी दूरी की ट्रेनों से की जा रही तस्करी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 03:01 AM (IST)

    वैशाली। पूर्व मध्य रेल का हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड तस्करों के लिए सेफ जोन सा बन गया है।

    लंबी दूरी की ट्रेनों से की जा रही तस्करी

    वैशाली। पूर्व मध्य रेल का हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड तस्करों के लिए सेफ जोन सा बन गया है। तस्कर तस्करी लिए ज्यादातर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। आए दिन इस रेलखंड के हाजीपुर व सोनपुर स्टेशन पर कस्टम विभाग की टीम आरपीएफ के सहयोग से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गांजा, सिगरेट एवं अन्य सामान बरामद करती रहती है। बीते तीन-चार माह के दौरान पटना कस्टम, आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने हाजीपुर व सोनपुर स्टेशन से लाखों रुपये के गांजा को जब्त किया है। साथ ही तस्करी कर विभिन्न जगहों पर ले जाए जा रहे लाखों रुपये के विदेशी सिगरेट व इलायची को जब्त किया है। दो माह के दौरान हुई लगातार कई बड़ी बरामदगी इस बात की ओर स्पष्ट संकेत दे रही है कि तस्करों के लिए रेल मार्ग सेफ जोन बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि बीते 27 फरवरी की शाम हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी अप एक्सप्रेस की जेनरल बोगी से पटना कस्टम व आरपीएफ की टीम ने छह लाख रुपये मूल्य के 120 किलो गांजा को जब्त किया था। तस्करों ने गांजा को पांच ट्रॉली बैग में छिपा कर रखा था। इसी दिन सोनपुर स्टेशन पर इसी ट्रेन के जनरल बोगी से सोनपुर जीआरपी ने तीन ट्रॉली बैग में छिपा कर रखे गए 41 किलो गांजा को जब्त किया था। बीते 8 अप्रैल को भी पटना कस्टम मुख्यालय व आरपीएफ की टीम ने हाजीपुर स्टेशन पर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के विदेशी सिगरेट को जब्त किया था। 10 बड़े पैकेट में पैक किए गए 40 कार्टन सिगरेट को दिल्ली के लिए बुक किया गया था। बीते 24 मई की शाम हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर कर्मभूमि एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी से कस्टम विभाग व आरपीएफ की टीम ने 20 बोरा में छिपा कर रखे गए 10 क्वींटल इलायची को जब्त कर लिया। जब्त इलायची की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई है। तस्करी कर ले जाए जा रहे सामानों की लगातार हो रही बरामदगी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि तस्कर अब तस्करी के लिए लंबी दूरी के ट्रेनों का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं।