Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना हुई चिकित्सकों की टीम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 03:07 AM (IST)

    बाढ़ राहत कार्य के लिए पशुपालन विभाग के निदेशक के निर्देश पर जिला पशुपालन पदाधिक

    बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना हुई चिकित्सकों की टीम

    वैशाली। बाढ़ राहत कार्य के लिए पशुपालन विभाग के निदेशक के निर्देश पर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने एक चलंत पशु वाहन के साथ पशुपालन विभाग के कर्मियों की एक टीम को राज्य के दूसरे जिले में आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लिए रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ बैठा ने बताया कि विभाग के निदेशक से मिले निर्देश के आलोक में चंपारण में आई भीषण बाढ़ को देखते हुए पशु चिकित्सा सह बाढ राहत कार्य के लिए वैशाली जिले से एक चलंत पशु वाहन के साथ ही पशु चिकित्सकों एवं कर्मियों की टीम रवाना की गई है। इस टीम में शामिल पशु चिकित्सकों में डॉ. प्रवीण कुमार के अलावा गोरौल के टीभीओ डॉ. श्याम किशोर एवं बिदुपुर पशुपालन विभाग के चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। टीम वहां पर बाढ़ में फंसे पशुओं को उचित चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराएगी।