मिलावटी पेट्रोल को लेकर लोगों ने किया हंगामा
वैशाली। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मुरौवतपुर में एसएच 93 पर अवस्थित एस्सार कम्पनी के पेट्रो ...और पढ़ें

वैशाली। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मुरौवतपुर में एसएच 93 पर अवस्थित एस्सार कम्पनी के पेट्रोल पम्प गणपति पेट्रोलियम पर सैकड़ों लोगों ने मिलावटी पेट्रोल दिए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। लोगों के हंगामे के बाद पम्प संचालक ने लोगों को पेट्रोल के पैसे वापस किए।
जानकारी के अनुसार गणपति पेट्रोलियम जो एस्सार कम्पनी का पेट्रोल पम्प है। लोग जब तेल लेकर निकले तो कुछ लोगों की गाड़ी वहीं तो कुछ की गाड़ी रास्ते में बंद हो गई। लोग जब पेट्रोल की जांच की तो पता चला की इसमें मिलावट है। कुछ लोग गैरेज में गाड़ी ठीक करा रहे थे तो कुछ स्वयं लगे रहे। लोग अपनी गाड़ी लेकर तो कुछ डब्बा में पेट्रोल लेकर पम्प पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था की पेट्रोल में मिलावट है जिसके कारण उनकी गाड़ी नहीं चल रही है। महनार के टांड़ा चौरी निवासी अजित ¨सह ने बताया की पेट्रोल में पानी जैसा कोई चीज मिलाया गया था। हंगामा बढ़ने पर पम्प संचालक ने कुछ लोगों को पेट्रोल के रुपये लौटाए। लोगों का कहना है कि पेट्रोल पम्प पर मिलावट का खेल कोई नया नहीं है। अक्सर कहीं न कहीं से इस प्रकार की खबर आती रहती है लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण ही ऐसे लोगों के मनोबल को बढ़ाता है। जो लोग इस मिलावट का शिकार हुए हैं उन लोगों ने इसकी जांच और कार्रवाई की मांग की है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।