Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्स मेला को ले अजमेर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Mar 2017 03:07 AM (IST)

    अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व मध्य रेल बरौनी से स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है।

    उर्स मेला को ले अजमेर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

    वैशाली। अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व मध्य रेल बरौनी से स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है। इसके अलावा कामाख्या और सियालदह से भी उर्स स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। ये सभी ट्रेन पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से रुकते हुए अजमेर शरीफ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरौनी-मदार-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन

    गाड़ी संख्या 05285 बरौनी-मदार उर्स स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को बरौनी से सुबह 7.10 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 05.10 बजे मदार अजमेर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05286 मदार-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल की सुबह 06.45 बजे मदार से खुलकर अगले दिन शाम 07.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। बरौनी से मदार अजमेर के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, फेफना, रसरा, इंद्रा, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सराईमीर, खोरसाना रोड, शाहगंज, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर इटावा, टुंडला, आगरा फोर्ट, बायना, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, स्लीपर क्लास के 1, अनारक्षित क्लास के 9 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे।

    सियालदह-अजमेर-सियालदह उर्स स्पेशल ट्रेन

    गाड़ी संख्या 03137 सियालदह-अजमेर स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद-बरकाकाना-चोपन, ¨सगरौली 31 मार्च की सुबह सियालदह से सुबह 11.25 बजे खुलकर दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखूंटा के रास्ते संध्या 05.15 बजे धनबाद, 08.25 बजे बरकाकाना, 11.25 बजे डाल्टेनगंज, 00.10 बजे गढ़वा रोड, 02.50 बजे चोपन, 05.35 बजे ¨सगरौली पहुंचेगी। यहां से यह गाड़ी महदिया, कटनी मरवारा, दमोह, सागर, गुना, कोटा, बुंदी, भिलवाड़ा, बिजयीनगर, नसीरबाद होते हुए 8.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03138 अजमेर-सियालदह उर्स स्पेशल ट्रेन अजमेर से 5 अप्रैल को संध्या 08.30 बजे अजमेर से खुलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन संध्या 05.00 बजे सियालदह पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, स्लीपर क्लास के 8, अनारक्षित क्लास के 5 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे ।

    कामाख्या-अजमेर-कामाख्या उर्स स्पेशल ट्रेन

    गाड़ी संख्या 05615 कामाख्या-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन वाया कटिहार-बरौनी-हाजीपुर 29 मार्च से संध्या 06.45 बजे खुलकर 09.00 बजे कटिहार, 10.05 बजे नौगछिया, 11.20 बजे खगड़िया, 11.51 बजे बेगुसराय, 13.10 बजे बरौनी, 15.10 बजे हाजीपुर, 15.25 बजे सोनपुर, 17.00 बजे छपरा, 18.00 बजे बलिया के रास्ते 31.03.2017 को 21.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05616 अजमेर-कामाख्या उर्स स्पेशल ट्रेन अजमेर से 1 अप्रैल को सुबह 07.30 बजे खुलकर 3 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, स्लीपर क्लास के 8 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 15 कोच होंगे।