फिर से गुलजार होगा लालू यादव का चरवाहा विद्यालय
लालू यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में खोले गये चरवाहा विद्यालय में एक बार फिर से रौनक लौटेगी। सूने पड़े इस विद्यालय में केला अनुसंधान केंद्र खोला जा रहा ...और पढ़ें

वैशाली [जेएनएन]। लालू प्रसाद के मुख्यमंत्रित्व काल में गोरौल प्रखंड मुख्यालय में खोले गए देश के पहले चरवाहा विद्यालय परिसर में अब केला अनुसंधान केंद्र खुलेगा। अगले माह 11 मार्च को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह केला अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास करेंगे।
चरवाहा विद्यालय परिसर में अनुसंधान केंद्र खोलने की यहां तैयारी शुरु कर दी गई है। इसके लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। रिसर्च सेंटर के मुख्य भवन तीन मंजिला होगा। पूसा कृषि विश्वविद्यालय सह केंद्रीय विश्वविद्यालय की बिहार में वर्तमान यह पहली इकाई होगी।
यह भी पढ़ें: लालू पुत्र तेजप्रताप ने धरा शिव का रूप, तस्वीरें और वीडियो वायरल
शुक्रवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी श्रीवास्तव ने मंत्री के प्रोग्राम एवं रिसर्च सेंटर को लेकर सेंटर के प्रभारी वैज्ञानिक एसके ठाकुर के साथ यहां बैठक की और पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली। रिसर्च सेंटर के मुख्य भवन, परिसर के संपर्क पथ सहित अन्य सभी बिंदुओं पर विमर्श किया तथा कई निर्देश दिए। प्रभारी वैज्ञानिक एसके ठाकुर के अनुसार गोरौल थाना के सामने एनएच 77 के पश्चिमी लेन से सटे 25 गुणे 25 सौ वर्ग फीट के रकबे में यह तीन मंजिले रिसर्च सेंटर भवन का निर्माण होगा।
यह भी पढ़ें: लालू ने कहा - मैं और नीतीश हो रहे बूढ़े, भविष्य तो तेजस्वी का ही है
बता दें कि लालू प्रसाद ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में गोरौल में देश का पहला चरवाहा विद्यालय खोला था। गरीबों के बच्चों को शिक्षित करने की लालू की इस पहल की न सिर्फ बिहार बल्कि देश-दुनिया में चर्चा हुई थी। लालू ने नारा दिया था, ओ गाय चराने वालों, भैंस चराने वालों... पढऩा-लिखना सिखो। हालांकि बाद के दिनों में चरवाहा विद्यालय सूना पड़ गया एवं लालू का नारा कुंद पड़ गया। दशकों से चरवाहा विद्यालय अपने हाल पर आंसू बहाता रहा। अब केंद्र सरकार की पहल पर यह इलाका गुलजार होगा। यह केला अनुसंधान केंद्र वैशाली के किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।