गाय काटने का फर्जी वीडियो बना रही भाजपा-आरएसएस : लालू
अपने बड़े बेटे तेज प्रताप का सोमवार को नामांकन कराने आए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर प्रहार किया। कहा,नफरत फैलाने और आरक्षण खत्म करने वालों का डटकर सामना किया जाएगा।
वैशाली। अपने बड़े बेटे तेज प्रताप का सोमवार को नामांकन कराने आए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर प्रहार किया। कहा,नफरत फैलाने और आरक्षण खत्म करने वालों का डटकर सामना किया जाएगा।
महुआ के गांधी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी को बिहार से खाली हाथ लौटना पड़ेगा। सभा में उनके पुत्र और राघोपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
भाजपा और आरएसएस पर एनिमेशन का इस्तेमाल कर फर्जी ढंग से गाय काटने का वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचाने का आरोप लगाया। शरीर में जब तक एक बूंद खून रहेगा, आरक्षण खत्म नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि जब हम भैंस से नहीं हारे तो आरएसएस वाले हमें क्या हराएंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फिर नरभक्षी और तड़ीपार बताया। लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि शिकारी आयेगा, दाना डालेगा, लेकिन उसके जाल में मत फंसना।
लोकसभा चुनाव के समय अच्छे दिन का वादा कर लोगों को गुमराह किया गया। लालू ने कालाधन वापसी और सभी नागरिकों के अकाउंट में 15 लाख रुपये डालने के मोदी के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के अन्य लोगों की तरह उन्होंने भी सोचा था कि उनके परिवार में 11 सदस्य हैं, इस तरह उनके परिवार के हिस्से में भी करोड़ों रुपये आ जाते, लेकिन सपने पूरे नहीं हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।