Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्रोशित लोगों ने बंद कराई नयागांव बाजार की दुकानें

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 03:07 AM (IST)

    वैशाली। देवी-देवताओं के आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो के वायरल होने को लेकर रविवार को सो

    वैशाली। देवी-देवताओं के आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो के वायरल होने को लेकर रविवार को सोनपुर प्रखंड के नयागांव बाजार में दुकानों को बंद कराए जाने का प्रयास किया गया। इस दौरान नारे लगाते हुई भीड़ का जत्था नयागांव बाजार में दुकानों को बंद कराने लगा। सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका को देखते हुए तत्काल इसकी जानकारी कुछ स्थानीय लोगों ने सोनपुर प्रशासन को दी। इसके बाद यह सूचना पाते ही मौके पर एसडीओ मदन कुमार, डीएसपी मो. अली अंसारी तथा नयागांव के थानाध्यक्ष संजीत कुमार सदल-बल नयागांव बाजार पर पहुंच गए। प्रशासन की चौकसी देखते ही भीड़ वहां से खिसक गई। लेकिन इसके बाद भी बाजार की दुकानें बंद रहीं। यह आस-पास के दर्जनों गांवों का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है। स्थिति को देखते हुए वहां से पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए दुकानदारों से अनुरोध कर किसी तरह दुबारा दुकान खुलवाया। वहां प्रशासन के लोग दोपहर बाद तक कैंप किए हुए थे। स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें