आग लगने से तीन घर जलकर राख
वैशाली। लालगंज नगर पंचायत के पटवाटोली मुहल्ले में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। आग
वैशाली। लालगंज नगर पंचायत के पटवाटोली मुहल्ले में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। आग शनिवार की दोपहर में लगी। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट बताया गया है। सबसे पहले आग राजकुमार चौधरी के घर में लगा और देखते ही देखते पड़ोस के अनिल जायसवाल तथा पृथ्वीचंद्र चौधरी के घर में भी आग पकड़ लिया। लालगंज थाना के पहुंचे दमकल और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। राजद नेता विनोद पंजियार, नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष अच्छे लाल चौधरी, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने तत्काल पहल करते हुए अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद को बुलाकर पीड़ित परिवारों को 5800 रुपया, एक-एक ¨क्वटल खाद्यान्न और पालीथीन उपलब्ध कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।