Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद सुप्रीमो के स्वागत की वैशाली में भव्य तैयारियां

    By Edited By:
    Updated: Fri, 15 Jun 2012 01:02 AM (IST)

    हाजीपुर, जागरण संवाददाता

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चंपारण-मगध मार्च के दौरान जिले में जगह-जगह भव्य स्वागत की जमकर तैयारियां की जा रही है। राजद नेता व कार्यकर्ता तैयारी को लेकर कड़ी धूप व भीषण गर्मी की भी परवाह नहीं कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद जिला अध्यक्ष पंछी लाल राय ने तैयारियों के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि चंपारण से चलकर गणतंत्र की भूमि वैशाली-हाजीपुर में कदम रखते ही राजद सुप्रीमो का भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके स्वागत के लिए राजद के सिपाही हाथी-घोड़ा-ऊंट और बैंडबाजे के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि सुप्रीमो के नेतृत्व में कारवां 15 जून शुक्रवार को हाजीपुर में प्रवेश करेगा। पहली आमसभा वैशाली के भगवानपुर रत्ती में दो बजे दिन में, तीन बजे लालगंज आईबी मैदान में, चार बजे हरौली स्थित वृद्धाम्बा बुढ़ीमाई के प्रांगण में आयोजित होगी। श्री राय ने बताया कि पार्टी के पूर्व विधायक योगेन्द्र साहू को कार्यक्रम को संयोजक बनाया गया है। सुप्रीमो के स्वागत की तैयारी में जिला अध्यक्ष श्री राय के अलावा राजद प्रवक्ता रवि चौरसिया, प्रदेश सचिव विजय यादव, युवा अध्यक्ष संजय पटेल, नगर अध्यक्ष जसीम अहमद, रवि राय, छात्र नेता रवि यादव समेत दर्जनों राजद नेता कार्यकर्ता तन-मन से जुटे हुए हैं। वहीं युवा राजद के प्रदेश महासचिव संतोष कानन ने बताया कि सुप्रीमो के चंपारण-मगध यात्रा को लेकर हाजीपुर नगर व यात्रा क्रम में पड़ने वाले गांवों को पोस्टर-बैनर से पाट दिया गया है। जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गये हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर