Move to Jagran APP

ट्रेन की बोगी में आग की अफवाह पर अफरातफरी

By Edited By: Published: Sat, 07 Jun 2014 10:16 PM (IST)Updated: Sat, 07 Jun 2014 10:16 PM (IST)

संवाद सहयोगी, महनार

महनार रोड रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के डिब्बे से धुआं निकलने के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। खतरे की आशंका को लेकर अचानक बेतहाशा भागने के दौरान कई यात्रियों को चोट आई तथा उनमें से कई यात्री जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार 55243 बरौनी-हाजीपुर सवारी गाड़ी जब महनार रोड स्टेशन पहुंची, गाड़ी रूकने के साथ ही उससे जबरदस्त धुआं उठने लगा। यात्री आग-आग का शोर करते हुए अपने-अपने सामान छोड़कर जान बचाते हुए ट्रेन से कूदने लगे। कूदने के क्रम में कई यात्रियों को चोट आई। अफरा-तफरी देख कर ट्रेन के गार्ड और स्टेशन मास्टर ने आकर बोगी का निरीक्षण किया तो पाया कि यह मामला एक प्रेस बाइंडिंग का है। आग जैसी कोई बात नहीं थी। बाद में यात्रियों को समझा-बुझा कर गाड़ी में चढ़ाया गया। 55241 एवं 55244 सवारी गाड़ी के रद्द होने के कारण यात्रियों की भारी भीड़ इस ट्रेन से सफर कर रही थी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.