Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई के बावजूद उत्साह में कमी नहीं

    सुपौल। मा सरस्वती की पूजा को लेकर हरेक तबके के लोगों के साथ-साथ युवा वर्गो में खासा उत्साह दिख रहा ह

    By Edited By: Updated: Fri, 12 Feb 2016 04:58 PM (IST)

    सुपौल। मा सरस्वती की पूजा को लेकर हरेक तबके के लोगों के साथ-साथ युवा वर्गो में खासा उत्साह दिख रहा है। विद्यार्थी भी पूजा की तैयारी में पूर्णत: जुटे हुए हैं। सरस्वती पूजा को लेकर मूर्ति कलाकारों के द्वारा मा शारदे की मूर्ति में अंतिम रंग भी भरा जा चुका है। विभिन्न जगहों पर पंडाल लगा दिया गया है। साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की जा चुकी है। चूकी अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष सजावटी सामग्रियों, प्रसाद से लेकर मूर्ति व अन्य वस्तुओं के कीमत में बढ़ोतरी भी हुई है। मगर उत्साह में कोई कमी नहीं। इन सब को लेकर बाजारों में भी खास चहलकदमी दिख रहा है। अनुमंडल मुख्यालय वीरपुर समेत आसपास के अन्य सभी जगहों पर पंडाल लगाकर मूर्ति स्थापित की जा रही है। कई जगहों पर पूजा समति की ओर से पूजा के साथ साथ सास्कृतिक कार्यक्रम और जागरण का भी आयोजन किया गया है। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी प्रखंड मुख्यालय वीरपुर समेत बलुआ बाजार, सीतापुर, भवानीपुर, भीमनगर, बसमतिया, सोलह माईल, समदा, हृदयनगर आदि जगहों पर धूमधाम से पूजा-अर्चना की जा रही है। अनुमंडल मुख्यालय वीरपुर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों से लेकर विभिन्न कोचिंग संस्थाओं में एवं पटेल पार्क, आईटाइप कालोनी, कोसी कालोनी, लाही रोड, चकबंदी चौक आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर पूजा हो रही है। सरस्वती पूजा को लेकर इस बार प्रशासन भी सजग दिख रहा है। प्रत्येक वर्ष पूजा में कुछ शरारती तत्वों द्वारा खलल डालने की कोशिश की जाती है जिससे धार्मिक सद्भाव को ठेस पहुंचती है। इन सबों को रोकने के लिये प्रत्येक पूजा स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें