पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद
भटनी-छपरा रेलखंड पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सकरापार ढाले के समीप सिवान की ओर से जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया। सोमवार की दोपहर में हुई इस दुर्घटना के बाद अप ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

सिवान। भटनी-छपरा रेलखंड पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सकरापार ढाले के समीप सिवान की ओर से जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया। सोमवार की दोपहर में हुई इस दुर्घटना के बाद अप ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इस कारण डाउन ट्रैक पर भी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। कई गाडिय़ों को रद कर दिया गया तो कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, छपरा-गोरखपुर रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर दर्जनों ट्रेनें रूकी रहीं। डाउन ट्रैक पर किसी तरह से परिचालन हुआ, परंतु ट्रेनों के आगे बढऩे में काफी समय लग रहा था। इस समस्या को देखते हुए अधिकतर अप ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए। अवध आसाम एक्सप्रेस व गरीब रथ सहित अन्य ट्रेनों को थावे की तरफ से गोरखपुर भेजा गया। इसी तरह डाउन ट्रेनें थावे होकर सिवान पहुंचीं।
मार्ग परिवर्तन का असर यह रहा कि शहीद एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस एवं जनसेवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई।
दोपहर के बाद से सिवान-गोरखपुर रेलखंड पर अप ट्रेनों का परिचालन पूर्णत: ठप कर दिया गया। गोरखपुर से छपरा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेक्स को रद कर दिया गया।
ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन व उनके रद किए जाने के कारण बिहार व उत्तर प्रदेश के मैरवा, भाटपाररानी, भटनी, देवरिया व गौरीबाजार स्टेशनों पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी स्टेशनों पर रुकी ट्रेनों में सवार यात्रियों को हुई। उमस भरी गर्मी में वे पसीने से सराबोर व परेशान दिखे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।