RJD MLA के बड़े बोल, कहा- सिवान में राजद नहीं शहाबुद्दीन ही पार्टी
सिवान के रघुनाथपुर से विधायक हरिशंकर यादव के अनुसार सिवान में शहाबुद्दीन ही राजद हैं। उनके बिना पार्टी का अस्तित्व नहीं है। उनके नेता तो शहाबुद्दीन ही हैं।
पटना [वेब डेस्क]। सिवान में राजद का मतलब शहाबुद्दीन हैं। यह हम नहीं, बल्कि राजद के ही एक विधायक कह रहे हैं। विधायक जी के अनुसार वे विधायक रहें या न रहें, शहाबुद्दीन के साथ रहेंगे।
सिवान के बाहुबली पूर्व राजद सासंद मो. शहाबुद्दीन की शाम में ये कसीदे कढ़े हैं सीवान के रघुनाथपुर से राजद विधायक हरिशंकर यादव ने। हरिशंकर यादव कहते हैं के उन्होंने शहाबुद्दीन के साथ अपनी राजनीति की शुरू की और जब तक जिंदा रहेंगे, उनके साथ रहेंगे, चाहे विधायकी रहे या न रहे।
हरिशंकर यादव इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि सिवान में राजद नहीं बल्कि शहाबुद्दीन ही पार्टी हैं और उनके लीडर शहाबुद्दीन ही हैं। कहा कि लालू प्रसाद यादव शहाबुद्दीन के नेता हैं, लेकिन उनके जमीनी नेता शहाबुद्दीन हैं।
हरिशंकर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता मानने से इंकार कर दिया। कहा कि नीतीश महागठबंधन के नेता हैं। राजद इसका घटक दल है। राजद व जदयू अलग-अलग पार्टियां हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।