Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम के सात निश्चय की योजनाओं से हर किसी को लाभ : हेमनारायण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 03:05 AM (IST)

    सिवान। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय की योजनाओं से हर किसी को लाभ पहुंच रहा है।

    सीएम के सात निश्चय की योजनाओं से हर किसी को लाभ : हेमनारायण

    सिवान। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय की योजनाओं से हर किसी को लाभ पहुंच रहा है। गांव से लेकर शहर तक का समग्र विकास हो रहा है। ये बातें स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने रविवार की संध्या सिहौता में पत्रकारों से कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर लोगों के घर में नल से जल मिल रहा है। जो लोग इस योजना से अभी तक वंचित हैं, उनको भी लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के शराबबंदी के फैसले की पूरे विश्व में सराहना हो रही है। यदि आपको लगे कि अगल-बगल कोई व्यक्ति शराब की ब्रिकी कर रहा है तो इसकी सूचना उन्हें या अधिकारियों को दें।

    कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि सरकार की योजनाओं के बारे में गांव-गांव में जाकर जन-जन को अवगत कराएं, ताकि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जद यू का डंका पूरे देश में बजे। इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार ¨सह, पूर्व वार्ड पार्षद हरिशंकर आशीष, संतोष कुमार गुड्डू, ओमप्रकाश उर्फ लोहा, रंगलाल पंडित, राजीव कुमार गौरव उर्फ करैजी, सुदर्शन प्रसाद, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।