गिरिराज ने मानव श्रृंखला को बताया मकड़जाल, कहा- बिहार में गुंडाराज
केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला को मकड़जाल करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में गुंडाराज है।
सिवान [जेएनएन]। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर विवादास्पद बयान दिया है। वे शनिवार को भाजपा नेताओं के साथ शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला में कतारबद्ध नहीं दिखे। साथ ही इस मानव श्रृंखला को मकड़जाल करार दिया। गिरिराज ने बिहार में सरकार की तुलना गुंडाराज से भी की।
गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एजेंडालेस सरकार का मुख्यमंत्री बताया तथा कहा कि वे आए दिन इस तरह के एजेंडों की तलाश में रहते हैं। इससे पूर्व प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर उन्होंने वाहवाही बटोरने का प्रयास किया था। कोई काम नहीं था तो मानव श्रृंखला में आम जनता को सड़कों पर खड़ा कर दिया। शराबबंदी पर आयोजित मानव श्रृंखला को तानाशाही का प्रतीक बताते हुए गिरिराज ने इसका विरोध किया।
गिरिराज ने आगे कहा कि जिस सरकार में शहाबुद्दीन को मदद मिलती हो, वह सरकार नहीं बल्कि गुंडाराज है। यह सरकार शहाबुद्दीन को समर्थन कर रही है और शहाबुद्दीन सरकार को मदद दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।