Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदीना तुम जाओगे तो आना भूल जाओगे..

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2013 08:33 PM (IST)

    निज प्रतिनिधि, सिवान : नगर के बबुनिया रोड स्थित सुफिया कंस्ट्रक्शन भवन में हज यात्रा पर जाने से पूर्व फहीम जोगापुरी के सम्मान में विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इम्तेयाज रामपुरी ने तथा संचालन डा. जाहिद सिवानी ने किया। विपिन शर्मा शरर सिवानी ने फूल माला पहनाकर जोगापुरी का स्वागत किया। इस मौके पर फारूक सिवानी ने कहा कि- तेरी किस्मत उरूज पर है फहीम, रहमतों ने तुझे बुलाया है। डा. जाहिद सिवानी ने कहा कि- हो मुबारक मुबारक ये सफर तुम को हज मुबारक। कमाल मीरापुरी ने कहा कि उसने बुलाया है तुम्हें दिदार के लिए, कितना हसीन लम्हा है बिमार के लिए। सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि- मेरी आवाज में कुछ ऐसी काशिश हो मौला, दिल से निकले जो दुआ सबकी दुआ हो जाए। डा. असद सिवानी ने कहा कि - आदमी का आदमी से वास्ता जिंदा रहे, जब तलक दुनिया रहे लफजे वफा जिंदा रहे। फहीम जोगापुरी ने कहा कि - तमाम जिस्म से खुशबू निकलने लगती है तेरा ख्याल किसी का जो पैरहन हो जाए। राधिका रंजन सुशील ,परवाना सिवानी, प्रो. जेया कुतबी, परवेज अशरफ, जमीर सिवानी, रेयाज मोहीयुदीनपुरी, नईम हसनपुरवी, कमर सुल्तानपुरी, मेराजुद्दीन तशना, अली इमाम रौशन, रजी अहमद रजी, भगवान सिंह भास्कर, जमशेद हसनपुरवी, अली इमाम आदि ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर