Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस एजेंट यास्मीन का पहला पति बोला - तलाक के बाद भूल गया उसे

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 09:39 PM (IST)

    आइएस एजेंट यास्मीन मोहम्मद के पहले पति मो. सैयद अहमद उर्फ छोटे ने यास्मीन से किसी भी तरह के रिश्ते से इंकार किया है। उसने स्वीकारा कि उन्होंने माता-पिता के मर्जी के खिलाफ शादी की।

    आइएस एजेंट यास्मीन का पहला पति बोला - तलाक के बाद भूल गया उसे

    सीतामढ़ी [जेएनएन]। पुलिस के बुलावे पर यास्मीन का पहला पति मो. सैयद अहमद उर्फ छोटे सोमवार को नई दिल्ली से अपने गांव बाजपट्टी थाने के हुमायूंपुर पहुंचा। उसने तलाक के बाद यास्मीन से किसी भी तरह के रिश्ते से इन्कार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने माना कि यास्मीन के माता - पिता की मर्जी के खिलाफ वर्ष 2010 में निकाह किया था। लखनऊ में रह रहे एक मित्र के सहयोग से दिसंबर 2011 में केरल के पीस इंटरनेशनल स्कूल मल्लपुरम में अरबी शिक्षक की नौकरी की।

    यहां जनवरी 2012 से 2014 तक बच्चों को पढ़ाता रहा। साल 2013 में यास्मीन को भी अंग्रेजी के टीचर पद पर नियुक्त कराया। इस दौरान यास्मीन का एचओडी अब्दुल राशिद के साथ संपर्क बढऩे लगा। यहीं से रिश्तों में कड़वाहट शुरू हुई। साल 2015 में तलाक हो गया।

    तलाक के बाद छोटे दिल्ली लौटा और यास्मीन केरल में रह गई। उसने बताया कि अब्दुल राशिद प्रशिक्षण देता था। ट्रेनिंग के दौरान ही उससे बात हुई थी। राशिद व यास्मीन में व्हाट्स एप पर मैसेज का आदान - प्रदान होता था। वह यास्मीन को भूल चुका है। मीडिया से ही उसकी गिरफ्तारी का पता चला।

    छोटे ने बताया कि पूर्वी चंपारण के मदरसा खैरवा से प्रारंभिक शिक्षा हुई। इसके बाद लखनऊ चला गया। दारूल उलूम नटबटूल उलमा लखनऊ से अरबी में बीए पास किया। इसके बाद मध्य प्रदेश के एक मदरसा में कुछ दिनों तक बच्चों को पढ़ाया। फिर दिल्ली छोटा -मोटा काम करने लगा।