आज चलेगी रक्सौल - हावड़ा एक्सप्रेस
जासं, सीतामढ़ी : .. आखिरकार रेलवे के क्षेत्र में सीतामढ़ी के हिस्से एक और उपलब्धि जुड़ गई है। रेलवे ने रक्सौल - सीतामढ़ी - हावड़ा एक्सप्रेस के परिचालन की स्वीकृति दे दी है। शुक्रवार को हावड़ा से यात्रियों को लेकर यह ट्रेन चलेगी और शनिवार को 1.35 बजे यह ट्रेन दरभंगा के रास्ते सीतामढ़ी पहुंचेगी। शनिवार की शाम 7.45 बजे यह ट्रेन रक्सौल से खुलेगी और रात 9.35 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। यहां से दरभंगा होते हुए यह ट्रेन हावड़ा को रवाना होगी। इसकी जानकारी निवर्तमान सांसद अर्जुन राय ने दी है। निवर्तमान सांसद ने बताया है कि हावड़ा के लिए यह चौथी ट्रेन होगी। कहा कि चुनाव से पूर्व इलाके की जनता के लिए यह एक सौगात है। जनता से उन्होंने जो वादा किया था, वह अंतिम समय तक निभाते रहे है। निवर्तमान सांसद ने बताया कि उन्होंने कई और ट्रेनों की स्वीकृति दिलाई है। आने वाले दिनों में रेलवे द्वारा उसका परिचालन शुरू करा दिया जाएगा। कहा कि महज दो साल के भीतर सीतामढ़ी से एक दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन अपने आप में रिकार्ड है। बताया कि चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया है, लेकिन विकास की धारा को एक दिन भी रोकना जनता के साथ अन्याय है। एक ओर चुनाव का काम चल रहा है तो दूसरी ओर विकास का काम। उनका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं बल्कि विकास की ऐसी लकीर खींचना है, जिसे लोग याद रखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।