आपसी विवाद में दंपत्ति को किया जख्मी
फोटो 7 एसएमटी 14
पुपरी (सीतामढ़ी), संस : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने पति-पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों में 40 वर्षीय नरेश राम व पत्नी लालपरी देवी शामिल हैं। जिसका इलाज पीएचसी में चल रहा है। घटना की बाबत पीड़ितों ने बताया कि भाई रेवी राम से पूर्व में पड़ोस के ही कुछ लोगों का विवाद चल रहा था। इसी को लेकर रात में घर से बुलाकर आठ-दस लोगों ने बांध पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने कलवीर राम को घर से बुलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।