न्यू रुन्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन निर्माण को अनशन
रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी), निज प्रतिनिधि : प्रस्तावित न्यू रुन्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन का शीघ्र निर्माण व इसकी विधिवत शुरूआत कर टिकट उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बुधवार को सीपीएम कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित स्थल पर अनिश्चितकालीन अनशन की शुरूआत की। पार्टी के अंचल मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने अनिश्चितकालीन अनशन की घोषणा करते कहा कि मांगे पूरी होने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। एलान किया कि गुरुवार को रेलवे ट्रैक जाम कर रेल परिचालन को ठप किया जाएगा। अनशन के पूर्व कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर रून्नीसैदपुर बाजार की परिक्रमा की। अनशन पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं में चरितर सहनी, राम दुलारी देवी, धरीक्षण दास, रूपन पंडित, सीताराम दास, सोने लाल साह, रमेश दास, गया महतो, जय प्रकाश ठाकुर, राम नाथ दास, रामवृक्ष सहनी, लक्ष्मी दास, गणेश राय, रामचन्द्र दास, रघुनंदन महतो, मौजे पासवान, सुमित्रा देवी, राम सेवक महतो, दयाली ठाकुर, देवेन्द्र राय व राम लगन पासवान आदि शामिल थे। इनकी मांगों में रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 363/13, 403/13 व 467/13 के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, रुन्नीसैदपुर घाट व भनुडीह गांव में वर्षो से बसे लोगों को परचा देने, प्रखंड में वंचित महादलितों को रोडियो उपलब्ध कराने तथा रुन्नीसैदपुर कोठी की सीलिंग से अधिशेष भूमि खाता संख्या 1563, खेसरा 8767 की नापी कराना भी शामिल है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।