सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन शुरू
जाप्र, सीतामढ़ी : सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से रविवार की देर रात साप्ताहिक एक्सप्रेस कोलकाता के लिए परिचालन प्रारंभ हो गया। सांसद अर्जुन राय ने साप्ताहिक सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस (13166) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद ने कहा कि लंबी दूरी के ट्रेन के परिचालन शुरू होने से रेलवे के क्षेत्र में सीतामढ़ी के इतिहास में फिर एक नया अध्याय जुड़ गया है। उनके प्रयास का नतीजा है कि यह सफलता हासिल हुई है। इससे सीतामढ़ी का चौतरफा विकास होगा। सीतामढ़ी-कोलकत्ता ट्रेन परिचालन शुरू होने से कलकत्ता का सीतामढ़ी से सीधा संपर्क स्थापित हो गया। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से खुलकर जनकपुर रोड होते कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी व झाझा होते कोलकत्ता जाएगी। ट्रेन में बारह बागी है। जिसमें छह शयनयान, जेनरल चार, एक एसी व एक एसएलआर है। रविवार को सीतामढ़ी से कोलकत्ता के लिए खुलने वाली ट्रेन में एसी के लिए पंद्रह, स्लिपर के लिए चौदह व जेनरल के लिए 95 यात्रियों ने टिकट काटाया। इस ट्रेन के चालक एके पोद्दार, गार्ड तनवीर आलम है। सीतामढ़ी से पूर्व से भी मिथिलांचल एक्सप्रेस दो दिन सप्ताह में कोलकत्ता के लिए चल रही है। इस अवसर पर सीनियर डीओएम दिलीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक जगदंबा प्रसाद, टीआई राकेश रौशन, अनिल कुमार राय, एकनाथ झा, मदन कुमार झा, आइओ डब्लू विनोद कुमार, प्रकाश चन्द्रा, उप निरीक्षक श्रीकांत सिंह, एएसआई एआर खान के अलावा सांसद अर्जून राय के साथ लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, मो. ज्याउद्दीन खां, डा. अमर नाथ गुप्ता, मो. जुनैद, आनंद बिहारी सिंह, पुटू खान, हरि यादव, रंजन सर्राफ, राधे सर्राफ व उपेन्द्र विद्रोही समेत काफी संख्या में लोग थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।