खाकी शर्मसार : BMP जवान ने दलित नाबालिग लड़की से की रेप की कोशिश
पुलिस की खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है। बीएमपी के एक जवान ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया और जब बच्ची ने हल्ला मचाना शुरु किया तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। घटना शनिवार देर शाम की है।
शेखपुरा। पुलिस की खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है। बीएमपी के एक जवान ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया और जब बच्ची ने हल्ला मचाना शुरु किया तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया।
घटना शेखपुरा जिला मुख्यालय से बीस किमी दूर जयरामपुर गांव की है। वहां शनिवार की देर शाम बीएमपी के एक जवान ने आठवीं की छात्रा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस मामले में रविवार को ग्रामीणों के जबरदस्त आक्रोश के बाद जयरामपुर थाना में जवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम जिला के जयरामपुर थाना के जयरामपुर गांव में लड़की शौच करने के लिए घर से कुछ दूरी पर खेत में गई थी। इसी दौरान जयरामपुर थाना पर ड्यूटी में तैनात बीएमपी का जवान मोहन कुमार रास्ते में ही उसके साथ छेड़खानी करने लगा। वह जोर-जोर से रोने लगी।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण व परिजन दौड़कर आए तो आरोपी जवान भागकर थाने में घुस गया। पीड़ित लड़की के परिजनों ने बताया कि पहले तो आरोपी सिपाही को थाने वालों ने छुपा दिया। मगर जब ग्रामीणों ने उग्र होकर थाने का घेराव किया, तो आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
घटना की जानकारी देते हुए एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि बीएमपी जवान की पहचान मोहन कुमार के रूप में की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद बीएमपी का जवान अपनी ड्यूटी छोड़कर फरार हो गया है। इस मामले में बीएमपी जवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।