Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलित व कमजोर एक हों तो सत्ता हाथ में : मांझी

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 23 Apr 2015 08:42 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दलित और कमजोर वर्ग के लोगों से एकजुट होकर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की अपील की है।

    शेखपुरा। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दलित और कमजोर वर्ग के लोगों से एकजुट होकर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की अपील की है। वे बुधवार की देर शाम जिला के टाल इलाके के तीनसीमानी गांव में ढाढ़ी विकास मंच के सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे। सम्मेलन ढाढ़ी समाज के कुल देवता बाबा महावीर मेले पर आयोजित किया गया था। सम्मेलन में लोजपा नेता सूरजभान सिंह ने भी हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर शाम समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि बड़े लोग दलितों के बीच फूट डालकर राजपाट चला रहे हैं। ये अंग्रेजों के फार्मूले पर चलकर ही सत्ता का सुख भोग रहे हैं। दलित तथा कमजोर वर्ग के लोग अशिक्षा की वजह से पिछड़े हुए हैं। अपनी पार्टी हम के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री ने ढाढ़ी समाज को अपने साथ आने का निमंत्रण देते हुए इस समाज को विस चुनाव में टिकट देने तथा विधान परिषद में भेजने का भी आश्वासन दिया। मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि चिढ़ से हमारे मुख्यमंत्रित्व काल में लिए गए 34 महत्वपूर्ण फैसले को रद कर दिया। अब एक-एक करके उन्हीं फैसले को अपने नाम से लागू कर रहे हैं। टाल क्षेत्र के बाबा महावीर मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने की भी मांग की।