हर लोगों को बैंक सुविधा का मिले लाभ : रामउजागर
शेखपुरा। कस्बाई बाजार का व्यापक रूप पकड़ता जा रहा सिरारी चौक बाजार पर शुक्रवार से एस
शेखपुरा। कस्बाई बाजार का व्यापक रूप पकड़ता जा रहा सिरारी चौक बाजार पर शुक्रवार से एसबीआई बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारंभ कर दिया गया। ग्राहक सेवा केन्द्र का उदघाटन वित्तीय सलाहकार सह सेवानिवृत्त बैंक कर्मी रामउजागर ¨सह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री ¨सह ने कहा कि बैंक की सुविधा का लाभ प्रत्येक लोगों तक पहुंचाने का जो संकल्प सरकार तथा विभिन्न बैंकों द्वारा लिया जा रहा है आज उसी की कड़ी में सिरारी का यह ग्राहक सेवा केन्द्र काफी महत्वपूर्ण साबित होकर जुट गया है। वित्तीय सलाहकार रामउजागर ¨सह ने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि इस ग्राहक सेवा केन्द्र से राशि का जमा निकासी के अलावा सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सहायता तथा अनुदान राशि लेने का लाभ भी किसानों, व्यवसायी वर्ग के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं भी प्राप्त कर सकेंगे। इस ग्राहक सेवा केन्द्र एसबीआई के एडीबी शाखा द्वारा संचालित कराया गया है। श्री ¨सह ने बताया कि वैसे तो जिले में शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न बैंकों के लगभग 46 मुख्य शाखा स्थापित हैं। वहीं इस तरह का ग्राहक सेवा केन्द्र विभिन्न बैंकों का 47 स्थापित कराया गया है। सिरारी जैसे कस्बाई बाजार में इस ग्राहक सेवा केन्द्र का लाभ अगल-बगल के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गांव के लोग ले सकेंगे। इसके संचालन करने का जिम्मा सिरारी के समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ बुधन भाई के पत्नी कविता कुमारी को सौंपा गया है। ग्राहक सेवा केन्द्र के शुभारंभ के मौके पर एडीबी बैंक के जिला समन्वयक गौतम कुमार, सिरारी ओपी प्रभारी ओमप्रकाश, पूर्व मुखिया विजय ¨सह, पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार, रवि ¨सह आदि भारी संख्या में महिला-पुरुष व छात्र-छात्राएं शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।