Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए बिजली-पानी बंद

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 28 Mar 2017 10:48 PM (IST)

    बिहार के एक गांव को शौचालय निर्माण में सुस्ती दिखाने पर प्रशासन ने कड़ी सजा देते हुए गांव का बिजली-पानी बंद कर दिया है। इससे गांव वालों में नाराजगी देखी जा रही है।

    बिहार में गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए बिजली-पानी बंद

    शेखपुरा [जेएनएन]।बिहार के एक गांव को शौचालय निर्माण में सुस्ती दिखाने की सजा मिली है। सरकार ने इस गांव का हुक्का-पानी ही बंद कर दिया है। 

    बिहार में शेखपुरा सदर ब्लॉक अंतर्गत महसार गांव में शौचालय निर्माण की गति सुस्त होने पर प्रशासन ने इसकी सजा का एलान करते हुए गांव में बिजली-पानी की सुविधा बंद कर दी है। प्रशासन का कहना है कि जबतक गांव शौचालय निर्माण में तेजी नहीं दिखाता तबतक बिजली और पानी की सुविधा से इसे वंचित रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने अपनी वरीयता सूची में इस गांव को 31 मार्च तक ओडीएफ (ओपन डिफेक्‍शन फ्री) करने की ठानी है, लेकिन सुविधाएं रोककर गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाने का दबाव डालने की प्रशासनिक नीति ग्रामीणों को रास नहीं आ रही।

    यह भी पढ़ें: अजब चोर की गजब कहानी, चोरी के बाद लिखा- क्या करूं मजबूरी है सरजी

    गांव वालों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि बीडीओ ने शनिवार से पूरे गांव की बिजली काट दी है। पानी की आपूर्ति भी रोक दी गई है। ग्रामीण बजीर यादव, संजीत कुमार व मुकेश कुमार ने बताया कि तीन सौ घरों वाले महसार गांव में शनिवार से बिजली पानी की सप्लाई बीडीओ ने बंद करा दी है।

    उधर बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि गांव के कुछ घरों में जहां शौचालय बनवाने में ग्रामीण रुचि नहीं ले रहे, उनका राशन व केरोसिन बंद किया गया है। पूरे गांव की बिजली काटे जाने पर बीडीओ ने कहा कि किसी फॉल्ट से बिजली सप्लाई बंद हुई होगी। बिजली काटे जाने के मामले में कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने भी अनभिज्ञता जाहिर की। 

    यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड ने पहली बार जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानिए कब हैं परीक्षाएं