यौन उत्पीड़न के आरोपी एचएम का होगा ट्रांसफर
शेखपुरा। छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी एचएम को ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए डीइओ
शेखपुरा। छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी एचएम को ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए डीइओ ने अपनी जांच रिपोर्ट के साथ इसकी सिराफिश की है। इसकी जानकारी डीइओ डा. तकीउद्दीन अहमद ने दी। डीइओ ने बताया कि इस मामले में स्कूल की छात्राओं से मिली लिखित शिकायत की जांच की गई है। जांच में छात्राओं का आरोप सत्य पाया गया है।
उन्होंने बताया कि छात्राओं की यह शिकायत उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा मिली थी। इस मामले की जांच में पीड़ित छात्राओं के साथ आरोपी एचएम का भी बयान लिया गया है। जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है तथा इसमें एचएम को मौजदा स्कूल से प्रशासनिक ²ष्टिकोण से ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है। यह मामला जिले के सदर ब्लाक के सिरारी हाई स्कूल का है। वहां पढ़ने वाली नौंवी तथा दसवीं की छात्राओं ने स्कूल के एचएम पर यौन शोषण तथा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत पीड़ित छात्राओं ने लिखित रूप से जिला प्रशासन से की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।