महाशिवरात्रि पर बिहार के इस सैंड आर्टिस्ट ने बनाई भगवान शिव की भव्य मूर्ति
महाशिवरात्रि के मौके पर बिहार के छपरा में सरयू नदी के तट पर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बालू से भगवान शिव की प्रतिमा बनाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
सारण [जेएनएन]। महाशिवरात्रि पर सभी लोग अपने-अपने तरीके से भगवन शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने में लगे हैं। कहीं लोग कलश यात्रा निकाल रहे हैं तो कहीं बारात निकाली जा रही है। लोग भगवान शंकर और उनके दूत बन रहे हैं। वहीं बिहार के छपरा में सरयू नदी के तट पर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बालू से भगवान शिव की प्रतिमा को बनाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की है।
अशोक के द्वारा बालु से निर्मित भगवान शिव की प्रतिम पूरी तरह जीवंत दिख रही है। ऐसा लग रहा है मानो भगवान शंकर अभी बोल उठेंगे।
सैंड आर्टिस्ट अशोक पहले भी विभिन्न मौकों पर अपनी कला से लोगों को प्रेरित करते रहे हैं. हाल में ही नीतीश कुमार के सात निश्चय को सैंड आर्ट के जरिये लोगों के सामने रखा था जिसकी काफी सराहना हुई थी.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।